मेगास्टार
अमिताभ बच्चन ने आगामी फिल्म की शूटिंग वास्तविक राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजों के
साथ की। रविवार को 73 वर्षीय
अभिनेता ने ब्लॉग पर बॉक्सिंग रिंग में मुक्केबाजों संग कुछ तस्वीरें साझा कीं।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, राष्ट्रीय
स्तर के मुक्केबाजों संग शूटिंग मजेदार रही। काफी उत्साह महसूस हो रहा है। ‘पीकू’ स्टार ने साझा
किया कि जब वह मुक्केबाजी कर रहे थे, तो वह स्कूल
के दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए। अमिताभ फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘पिंक’ की शूटिंग में
व्यस्त हैं।
Representative
Image

ConversionConversion EmoticonEmoticon