श्रृंखला से पहले मानसिकता बदलना जरूरी : कुंबले

लंबे समय तक बल्लेबाजी को अहम बताते हुए भारत के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कल से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले छोटे प्रारूप से लंबे प्रारूप के लिये बल्लेबाज की मानसिकता बदलने पर फोकस होगा ।

कुंबले ने कहा ,‘‘ हम बल्लेबाज की मानसिकता छोटे प्रारूप से पांच दिनी प्रारूप पर लाने पर फोकस कर रहे हैं । लंबे समय तक बल्लेबाजी करना जरूरी है ।’’ भारतीय क्रिकेटरों ने आईपीएल खेलने के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करके वनडे और टी20 मैच ही खेले ।

कुंबले ने ट्विटर पर सवाल जवाब सत्र में कहा ,‘‘ गेंदबाजी में हमारा फोकस लगातार लय बनाये रखने और उबाउ होने पर है । टेस्ट क्रिकेट में यह जरूरी है । कैचिंग पर भी जोर रहेगा ।’’ उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज की धीमी विकेटों पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को मिलकर उम्दा प्रदर्शन करना होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि बल्लेबाजों की तरह गेंदबाज भी साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं । स्पिनरों और तेज गेंदबाजों की समान भूमिका है । अभी तक विकेट धीमे रहे हैं । मैं नहीं जानता कि टेस्ट मैचों में कैसे विकेट होंगे लेकिन भारतीय स्पिनरों की भूमिका अहम होगी ।’’ 

Representative Image
Source: PTI

To get more such news in feed, like our page 'Facet'
Previous
Next Post »