
#TMC के एक नेता जो की बिधान नगर के मेयर भी हैं,
श्री सब्यसाची दत्ता कहना है कि हम #KolkataSyndicate
के भरोसे ही चल रहे हैं।
श्री सब्यसाची दत्ता कहना है कि हम #KolkataSyndicate
के भरोसे ही चल रहे हैं।
हम उन्हें ४ वर्ष ३६४ दिन अपना वरद हस्त देते हैं और इसके बदले १ दिन वो हमारी सेवा करते हैं।
उनका कहना है कि एक बार चुनाव लड़ने में ५०-६० लाख रुपए का खर्च होता है जो कि वही खर्च करते हैं।
मैनें तो सिर्फ १०००० रूपये खर्च किया है। और इसको बंद करते ही सरकार गिर जायेगी।

जो उन्होंने नहीं कहा:
#KolkataFlyover गिरता है तो गिरने दीजिए, लोग मरते हैं तो मरने दीजिए, हमारा जो मूल उद्देश्य है वह सत्ता प्राप्ती का था और लोगों को लुटने का था।
हमने अपना उद्देश्य प्राप्त कर लिया है।
जिसमें हमें लाभ नहीं, वह काम नहीं।
इतिहास गवाह है, आप मेट्रो रेल की सारी परियोजना को ही देख लीजिये। यह केंद्रीय सरकार की परियोजना है। हमारा हिस्सा नहीं = काम नहीं।
#KolkataFlyover गिरता है तो गिरने दीजिए, लोग मरते हैं तो मरने दीजिए, हमारा जो मूल उद्देश्य है वह सत्ता प्राप्ती का था और लोगों को लुटने का था।
हमने अपना उद्देश्य प्राप्त कर लिया है।
जिसमें हमें लाभ नहीं, वह काम नहीं।
इतिहास गवाह है, आप मेट्रो रेल की सारी परियोजना को ही देख लीजिये। यह केंद्रीय सरकार की परियोजना है। हमारा हिस्सा नहीं = काम नहीं।

अब समझने का मुद्दा एक ही है: सिन्डीकेट खत्म तो सरकार खत्म। सरकार खत्म तो तृण मूल कांग्रेस खत्म।
तृण मूल कांग्रेस खत्म तो #MamataBanerjee खत्म।
तृण मूल कांग्रेस खत्म तो #MamataBanerjee खत्म।
अब देखना यह है कि इस "मूल" को जड़ से उखाड़ने का शुभ कार्य क्या इस राज्य की जनता करती है या नहीं।
मर्जी है आपकी आखिर मरना तो आपको ही है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon